कार्य
अंतर-संसदीय संघ
अंतर-संसदीय सहयोग भी किया जाता है। आईपीयू प्रकोष्ठ आईपीयू से संबंधित सम्मेलनों का आयोजन भी करता है।
प्रकोष्ठ आईपीयू संबंधी सम्मेलनों/बैठकों/ कार्यशालाओं जैसे आईपीयू की सांविधिक सभाओं,
विशेषीकृत सम्मेलनों के आयोजन का कार्य देखता है जिनका आयोजन या तो सीधे आईपीयू द्वारा किया जाता है अथवा आईपीयू और आईपीयू द्वारा मान्यताप्राप्त संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।
आईपीयू प्रकोष्ठ एशियाई संसदीय सभा (एपीए) शिक्षा संबंधी एशिया-प्रशांत संसदविद मंच (एफएएसपीपीईडी),
एशिया-यूरोप संसदीय भागीदारी (एएसईपी)
तथा पर्यावरण और विकास संबंधी एशिया-प्रशांत संसदविद सम्मेलन की बैठकों का काम भी देखता है।
सचिवालय के कार्य में विदेश जाने वाले भारतीय संसदीय शिष्टमंडलों से संबंधित नयाचार और संपर्क कार्य भी शामिल है तथा प्रकोष्ठ द्वारा
अंतर-संसदीय
सहयोग
भी
किया
जाता
है।
आईपीयू
प्रकोष्ठ
आईपीयू
से
संबंधित
सम्मेलनों
का
आयोजन
भी
करता
है।
एक. अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) का भारतीय
समूह
क. अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू)
(उद्देश्य, आईपीयू सभा, शासी परिषद, कार्यकारी समितियां, स्थायी समितियां, महिला संसदविदों की बैठक, भू-राजनीतिक समूह, आईपीयू के एशिया-प्रशांत भू-राजनीतिक समूह की संरचना, महासचिवों के एसोसिएशन (एएसजीपी) की बैठकें)
ख. आईपीयू द्वारा आयोजित सांविधिक सभाओं तथा स्थायी समितियों की बैठकों में आईपीयू के भारतीय समूह की प्रतिभागिता
ग. विशेषीकृत बैठकें
घ. आईपीयू की स्थापना के बाद से आज तक आईपीयू निकायों में हमारे संसदविदों द्वारा धारण किए गए पद
|
दो. एशियाई संसदीय सभा (एपीए)
|
|
|
तीन. शिक्षा संबंधी एशिया-प्रशांत संसदविदों का मंच (एफएएसपीपीईडी)
चार. दक्षेस अध्यक्षों और संसदविदों के संघ का वार्षिक सम्मेलन
(पहली संपर्क बैठकः 24-25 मार्च, 2010, नई दिल्ली) |
सूचना की आपूर्ति के लिए उत्तरदायी अधिकारी |
श्री एल.वी.रमना,
उप सचिव (आईपीयू)
कमरा सं. 427, संसदीय सौध,
लोक सभा सचिवालय, नई दिल्ली-110001
दूरभाषः 23092463, 23034427
फैक्स सं.: 23092953
ईमेलः ipuc-lss@sansad.nic.in |
अधिक जानकारी/स्पष्टीकरण, यदि कोई हो, के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
| | |